भोपाल। 17 मई से कॉलेजों में एडमिशन प्रारंभ हो रहे हैं. एडमिशन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होंगे, शुरुआती दौर में पहला चरण ऑनलाइन होगा, जबकि उसके बाद के तीन चरण कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग के होंगे. वहीं दूसरी और 12वीं सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही हैं, जिस वजह से लगता है यह छात्र नए कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाएंगे. मध्य प्रदेश पालक संघ ने भी इसको लेकर सरकार से मांग की है, कि 17 मई से होने वाले एडमिशन रद्द किए जाएं.
दुविधा में छात्र: मध्यप्रदेश में कॉलेजों में 17 मई से एडमिशन प्रोसेस शुरू होने जा रहा है. वैसे तो एडमिशन मई के बाद से जून तक होने हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन छात्रों को करना पड़ रहा है, जिनके अभी 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं और वह कॉलेजों में पहली बार एडमिशन लेंगे. इसमें सीबीएसई के वह छात्र शामिल हैं, जिनके दूसरे टर्म के एग्जाम अभी चल रहे हैं. एग्जाम जून के दूसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है, ऐसे में यह छात्र अभी 17 मई से होने वाले एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लें या ना लें, इसी पशोपेश में हैं.