भोपाल। जाते हुए साल 2021 में मध्य प्रदेश में कई भीषण हादसे हुए. ऐसे हादसे करीब करीब हर साल होते हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार इनसे कोई सबक नहीं लेता. लापरवाही के कारण 2021 में भी सैकड़ों निर्दोष लोग हादसों के शिकार हो गए. (mp accidents 2021 )
16 फरवरी 2021- सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के लोगों के लिए 16 फरवरी की सुबह एक दर्दनाक खबर लेकर आई. सीधी से सतना जा रही एक बस रामपुर के नैकिन इलाके में 20 से 22 फीट गहरी नहर में जा गिरी. बस में लगभग 54 यात्री सवार थे. इस हादसे में 51 लोग मारे गए. पुलिस के मुताबिक 32 सीटर इस बस में 54 लोगों को बैठाया गया था. रास्ते पर जाम होने के कारण ड्राइवर ने कम समय में सतना पहुंचने के लिए रूट बदल दिया और नहर वाला रास्ता ले लिया. नहर वाला रास्ता बस के हिसाब से बहुत छोटा था और यही कारण रहा कि ड्राइवर यात्रियों से ओवर लोडिड बस को इस रास्ते पर संभाल नहीं पाया और बस अनियंत्रित होकर नहर (big road accidents in 2021 mp)में जा गिरी.
18 जुलाई 2021-खाई में गिरी जीप, 8 की मौत
बड़वानी जिले के खेतिया से सटे महाराष्ट्र क्षेत्र के तोरणमाल से लौटने के दौरान रविवार शाम एक जीप ब्रेक फेल होने के कारण गहरी खाई में गिर गई. वाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे. इसमें पांच लोग महाराष्ट्र के और शेष बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के थे. दुर्घटना में आठ लोगों के मौत हो गई. दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए.
8 नवंबर हमीदिया अस्पताल अग्निकांड- 10 से ज्यादा बच्चों की मौत
भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल की विशेष नवजात शिशु इकाई में सोमवार की रात को आग लगने से 10 से ज्यादा शिशुओं की मौत हो गई. हादसे के वक्त इकाई में 40 नवजात शिशु भर्ती थे. भोपाल शहर में गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरु बाल चिकित्सालय के एसएनसीयू में सोमवार रात आठ बजकर 35 मिनट पर आग लगी थी. (hamidia accident bhopal 2021) घटना को सीएम शिवराज सिंह ने भी गंभीरता से लिया था. उन्होंने इस आपराधिक लापरवाही बताया था. सरकार ने 3 अफसरों को पद से हटा दिया है, जबकि एक को निलंबित कर दिया.