मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP हादसे 2021: अब तो जाग जाओ, लापरवाही ने निगल ली सैकड़ों लोगों की जान - मध्य प्रदेश में सड़क हादसे 2021

साल 2021 में मध्य प्रदेश में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन ये साल कुछ बड़े हादसों के लिए भी याद किया जाएगा. कभी प्रशासन के ढुलमुल रेवैए तो कभी लोगों की लापरवाही के कारण इस साल भी निर्दोष लोगों (mp accidents 2021 )की जान चली गई.

mp accidents 2021
अब तो जाग जाओ, लापरवाही ने निगल ली सैकड़ों लोगों की जान

By

Published : Dec 30, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 10:17 PM IST

भोपाल। जाते हुए साल 2021 में मध्य प्रदेश में कई भीषण हादसे हुए. ऐसे हादसे करीब करीब हर साल होते हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार इनसे कोई सबक नहीं लेता. लापरवाही के कारण 2021 में भी सैकड़ों निर्दोष लोग हादसों के शिकार हो गए. (mp accidents 2021 )

सीधी में नहर में गिरी बस 51 लोगों की मौत

16 फरवरी 2021- सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए 16 फरवरी की सुबह एक दर्दनाक खबर लेकर आई. सीधी से सतना जा रही एक बस रामपुर के नैकिन इलाके में 20 से 22 फीट गहरी नहर में जा गिरी. बस में लगभग 54 यात्री सवार थे. इस हादसे में 51 लोग मारे गए. पुलिस के मुताबिक 32 सीटर इस बस में 54 लोगों को बैठाया गया था. रास्ते पर जाम होने के कारण ड्राइवर ने कम समय में सतना पहुंचने के लिए रूट बदल दिया और नहर वाला रास्ता ले लिया. नहर वाला रास्ता बस के हिसाब से बहुत छोटा था और यही कारण रहा कि ड्राइवर यात्रियों से ओवर लोडिड बस को इस रास्ते पर संभाल नहीं पाया और बस अनियंत्रित होकर नहर (big road accidents in 2021 mp)में जा गिरी.

18 जुलाई 2021-खाई में गिरी जीप, 8 की मौत

बड़वानी जिले के खेतिया से सटे महाराष्ट्र क्षेत्र के तोरणमाल से लौटने के दौरान रविवार शाम एक जीप ब्रेक फेल होने के कारण गहरी खाई में गिर गई. वाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे. इसमें पांच लोग महाराष्ट्र के और शेष बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के थे. दुर्घटना में आठ लोगों के मौत हो गई. दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए.

हमीदिया में लापरवाही की आग, 10 से ज्यादा बच्चों की मौत

8 नवंबर हमीदिया अस्पताल अग्निकांड- 10 से ज्यादा बच्चों की मौत

भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल की विशेष नवजात शिशु इकाई में सोमवार की रात को आग लगने से 10 से ज्यादा शिशुओं की मौत हो गई. हादसे के वक्त इकाई में 40 नवजात शिशु भर्ती थे. भोपाल शहर में गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरु बाल चिकित्सालय के एसएनसीयू में सोमवार रात आठ बजकर 35 मिनट पर आग लगी थी. (hamidia accident bhopal 2021) घटना को सीएम शिवराज सिंह ने भी गंभीरता से लिया था. उन्होंने इस आपराधिक लापरवाही बताया था. सरकार ने 3 अफसरों को पद से हटा दिया है, जबकि एक को निलंबित कर दिया.

बैतूल में ट्रक-बस की भिड़ंत, 6 की मौत

1 दिसंबर 2021- बैतूल में ट्रक-बस की भिड़ंत, 6 की मौत

बैतूल जिले में मुलताई-प्रभातपट्टन रोड़ पर बुधवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे 6 लोगों की हो गई और 16 लोग घायल हो गए. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रभात पट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी कम्पनी की बस और ट्रक के बीच यह भिड़ंत नरखेड़ गांव के पास हुई. हादसे में एक महिला और एक बच्ची की भी मौत हो गई.

विदिशा में कुआं धंसने से 11 लोगों की मौत

15 जुलाई 2021- विदिशा में कुआं धंसने से 11 लोगों की मौत

राजधानी भोपाल से 120 किलोमीटर दूर विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. लाल पठार गांव में कुएं में लड़के के गिरने के बाद उसे निकालने पहुंचे लोगों की भीड़ की वजह से कुआं धंस गया, जिसके चलते करीब 30 से ज्यादा लोग अंदर जा गिरे. तकरीबन 30 फीट गहरे कुएं में 10 से 15 फीट तक पानी था. कुएं को ऊपर सीमेंटेड स्लैब से ढका गया था. लोगों की भीड़ के वजन से अचानक स्लैब टूट गया और कुआं धंस गया. इसके चलते 30 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए. घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

मुरैना में जहरीली शराब ने फिर उजाड़े घर, 21 की मौत

12 जनवरी 2021- मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत

मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई. आनन-फानन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक बुलाई. मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और SP अनुराग सुजातिया को हटाने का आदेश दिया गया. SDOP को सस्पेंड कर दिया गया. (liquor killed many people in mp 2021)

Face To Face Imarti Devi: सिंधिया मेरे भगवान, मुझे जमीन से उठाकर सिंहासन पर बैठाया, उनके लिए कुछ भी करूंगी

पिछली सरकार ने शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए नई शराब नीति में नई दुकानें खोलने के बजाय डिमांड वाले इलाकों में उप-दुकान खोलने का फैसला किया था, लेकिन, अवैध शराब बिक्री रोकने में यह नीति बेअसर ही साबित हुई .

Last Updated : Dec 30, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details