प्रदेश में जारी है सियासी उठापटक
प्रदेश में कल दिनभर चले सियासी घटनाक्रम के बाद शाम को कई विधायक अपने खेमे में वापस लौटे आए. चार विधायकों के मिसिंग होने की खबरों से आज भी प्रदेश में बन रहेंगे सियासी उठापकटक के हालात.'
भोपाल में रहेंगे सीएम कमलनाथ
प्रदेश में पल-पल बदल रहे सियासी समीकरणों के बीच आज दिनभर भोपाल में रहेंगे सीएम कमलनाथ, मंत्रियों और विधायकों के साथ कर सकते हैं बैठक.
राज्यसभा चुनाव के लिए आज से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज से शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेता प्रभात झा, और सत्यनारायण जटिया का खत्म हो रहा है कार्यकाल.
मंत्रियों के आज के कार्यक्रम
प्रदेश में जारी सियासी उथल पुथल के बीच अधिकतर मंत्रियों के कार्यक्रम रद्द, दिनभर भोपाल में मौजूद रहेंगे मंत्री, सीएम कमलनाथ ले सकते हैं मंत्रियों की बैठक.
उज्जैन के खाचरोद में आयोजित किया जाएगा 'जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम'
उज्जैन के खाचरोद में आयोजित होगा जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम, जिले के 5 हजार 122 किसानों के 35 करोड़ रुपये के कर्ज होंगे माफ. कृषि मंत्री सचिन यादव करेंगे कार्यक्रम में शिरकत.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- भोपाल में पेट्रोल का दाम 79 रुपए 48 पैसे, तो डीजल का दाम 70 रुपए 09 पैसे है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 79 रुपए 63 पैसे, तो डीजल के दाम 70 रुपए 26 पैसे है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 79 रुपए 55 पैसे, तो डीजल के दाम 70 रुपए 16 पैसे है.
- जबलपुर में पेट्रोल 80 रुपये 10 पैसे, तो डीजल 70 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर है.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोने का आज का भाव 40 हजार 750 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 46 हजार 900 रुपए प्रति किलो रहेगा.
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
- राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, तो अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, तो 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, तो 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.
- जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान18 डिग्री सेल्सियस, तो 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.