ज्योतिरादित्य सिंधिया आज राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल करेंगे नामांकन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल करेंगे नामाकंन पत्र, सिंधिया के नामांकन में शामिल होंगे एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता.
सुमेर सिंह सोलंकी भी दाखिल करेंगे नामांकन
बीजेपी की तरफ से राज्यसभा के लिए दूसरे प्रत्याशी बनाए गए डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी भी दाखिल करेंगे नामांकन, बड़वानी जिले के रहने वाले सुमेंर सिंह सोलंकी
कांग्रेस के फूल सिंह बरैया भी राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगे नामांकन
कांग्रेस ने राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए फूलसिंह बरैया को बनाया उम्मीदवार, फूल सिंह बरैया भी आज दाखिल करेंगे नामांकन, बरैया के नामांकन में शामिल हो सकते है कांग्रेस के कई बड़े नेता.
भोपाल में मौजूद रहेंगे सीएम कमलनाथ
प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच आज दिनभर भोपाल में मौजूद रहेंगे सीएम कमलनाथ, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे चर्चा
सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों की बर्खास्ती पर आज हो सकता है फैसला
कमलनाथ सरकार में शामिल सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों की बर्खास्ती पर आज हो सकता है फैसला. मंत्रियों को बर्खास्त करने सीएम कमलनाथ राज्यपाल को लिख चुके हैं पत्र.
जयपुर में कांग्रेस विधायक, तो गुरुग्राम में बीजेपी के विधायक
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अभी जयपुर के एक रिसार्ट में मौजूद हैं कांग्रेस के अधिकतर विधायक, तो हरियाणा के गुरुग्राम में मौजूद है बीजेपी विधायक. दोनों पार्टियों के बड़े नेता ले सकते हैं विधायकों से अपडेट.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- भोपाल में पेट्रोल का दाम 78 रुपए 26 पैसा तो डीजल का दाम 69 रूपए 00 पैसे है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 78 रुपए 31 पैसे, तो डीजल के दाम 69 रुपए 10 पैसे है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 78 रुपए 01 पैसे, तो डीजल के दाम 68 रुपए 94 पैसे है.
- जबलपुर में पेट्रोल 79 रुपये 21 पैसे, तो डीजल 69 रुपये 06 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोने का आज का भाव 44 हजार 470 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 48 हजार 600 रुपए प्रति किलो रहेगा.
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
- राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, तो 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, तो 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.
- जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, तो 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.