भोपाल। मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा इस बार बोर्ड परीक्षा के रूप में आयोजित हुई है. स्कूल बंद हो गये और छुट्टियां भी हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों को 30 अप्रैल को ऑनलाइन जारी होना था, जबकि एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद आज 9 मई तक भी ये जारी नहीं हो सके.
ऑनलाइन का प्रयोग फेल: राज्य शिक्षा केंद्र के जरिए पहली बार यह प्रयोग किया गया, जिसके तहत सभी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने से लेकर रिजल्ट देने तक पूरी प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया. अधूरे संसाधनों के बीच यह प्रयोग फेल हो गया. अब तक नतीजे ही नहीं आ सके, पूरा रिजल्ट एक सप्ताह से रुका हुआ है. इससे पहले स्कूल स्तर पर यह काम हो जाता था. इस बार बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा 1 से 12 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा की व्यवस्थाओं में इस बार काफी नवाचार किए थे, लेकिन शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं दी गई.