मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

स्कूलों की हो गई छुट्टियां, अब भी नहीं जारी हुए 5वीं और 8वीं बोर्ड के नतीजे - MP 5th and 8th class board exams

मध्य प्रदेश में अभी तक 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. इस बार दोनो बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 30 अप्रैल को ऑनलाइन घोषित होने थे, लेकिन स्कूल की छुटियां भी शुरू हो गईं नतीजे जारी नहीं हुए, शिक्षक और बच्चे इंतजार कर रहे हैं.

नहीं जारी हुए 5वीं और 8वीं बोर्ड के नतीजे

By

Published : May 9, 2022, 1:15 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा इस बार बोर्ड परीक्षा के रूप में आयोजित हुई है. स्कूल बंद हो गये और छुट्टियां भी हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों को 30 अप्रैल को ऑनलाइन जारी होना था, जबकि एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद आज 9 मई तक भी ये जारी नहीं हो सके.

ऑनलाइन का प्रयोग फेल: राज्य शिक्षा केंद्र के जरिए पहली बार यह प्रयोग किया गया, जिसके तहत सभी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने से लेकर रिजल्ट देने तक पूरी प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया. अधूरे संसाधनों के बीच यह प्रयोग फेल हो गया. अब तक नतीजे ही नहीं आ सके, पूरा रिजल्ट एक सप्ताह से रुका हुआ है. इससे पहले स्कूल स्तर पर यह काम हो जाता था. इस बार बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा 1 से 12 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा की व्यवस्थाओं में इस बार काफी नवाचार किए थे, लेकिन शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं दी गई.

MP Board exam results 2022 : पिछड़े व आदिवासी जिलों के रिजल्ट ने भोपाल-इंदौर जैसे बड़े जिलों को दिखाया आईना

परीक्षा के दौरान उर्दू और मराठी भाषा के प्रश्न पत्र कम पड़े :5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान उर्दू और मराठी भाषा के प्रश्न पत्र कई जिलों में कम थे. पहले दिन ही लिफाफे में पेपर कम निकले थे. कई जगह शिक्षकों ने फोटो कॉपी कराकर काम चलाया. मजे की बात तो ये है कि यहां गड़बड़ी के बाद भी कोई एक्शन तक नहीं लिया गया और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई हुई. अफसरों ने अपनी नाकामी छिपाते हुए जैसे-तैसे परीक्षा आयोजित कराई. रिजल्ट न तो ऑनलाइन आ सका न ही ऑफलाइन जारी हुआ. (MP 5th and 8th class Board results awaited ) (MP 5th and 8th class online results awaited )

ABOUT THE AUTHOR

...view details