भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. ये परीक्षाएं 1 से 9 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल पांचवी और आठवीं की ये परीक्षाएं 14 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर करा रहा है. परीक्षा के लिए नियम और समय सारणी जारी कर दी गई है.
एमपी में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी 1 से 9 अप्रैल 2022 तक चलेंगी परीक्षाएं, नियमों में भी बदलाव
पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होकर 9 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. इसके साथ ही परीक्षा के कुछ नियमों में तब्दीली भी की गई है. इन परीक्षाओं को फिलहाल बोर्ड परीक्षा नहीं कहा जाएगा. वहीं, प्राइवेट स्कूलों को इस परीक्षा से दूर रखा गया है. कोरोना के चलते उन्हें इन परीक्षाओं पर निर्णय स्वयं लेने के लिए कहा गया है, जबकि सरकारी स्कूल के बच्चों को ही परीक्षाएं देनी होगी.
MP Board Exam 2022: एग्जाम को लेकर बढ़ी एंजाइटी, जानें कैसे कम होगा टेंशन
14 साल पहले होती थी बोर्ड परीक्षा
शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 2007-08 में बंद कर दी गई थी. इससे पहले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होती थी. आरटीई लागू होने के बाद पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं बंद कर दी गई थीं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने 2019 में आरटीआई में संशोधन किया और इसके तहत पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया. साथ ही फेल होने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किए जाने का भी फैसला लिया गया.
(MP 5th class board exam 2022 timetable released) (MP 8th class board exam 2022 timetable released) (MP 5th and 8th class board exam 2022 timetable)