मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

"पहले क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो मिलती थी,अब हॉकी को भी मिल रहा बढ़ावा ", ईटीवी भारत पर बोलीं महिला हॉकी प्लेयर नरेंद्र कौर - नरेंद्र कौर गोल्ड मेडलिस्ट

ईटीवी भारत ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रह चुकी नरेंद्र कौर से बात की. नरेंद्र कौर भारतीय हॉकी टीम को गोल्ड मेडल एशियन चैंपियनशिप में दिलवा चुकी हैं. फिलहाल वे हिमाचल की टीम से खेल रही हैं. (International women hockey player Narendra Kaur)

International women hockey player Narendra Kaur
अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी नरेंद्र कौर

By

Published : May 9, 2022, 9:46 AM IST

भोपाल।"पहले क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो मिलती थी, लेकिन जब से भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया है, हॉकी को भी लगातार देश में बढ़ावा मिल रहा है". ये कहना है अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी नरेंद्र कौर का. नरेंद्र हिमाचल की टीम से फॉरवर्ड प्लेयर हैं. वो कहती हैं कि- " अब तो देश में हॉकी के प्रति भी माहौल बन गया है". ईटीवी भारत ने हॉकी खिलाड़ी नरेंद्र कौर से बात-चीत की. (International women hockey player Narendra Kaur)

अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी नरेंद्र कौर

गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकीं हैं नरेंद्र कौर: ओलंपिक में जिस तरह से भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतर परफॉर्मेंस किया. उसके बाद से देश भर में हॉकी के प्रति माहौल बन गया है. नरेंद्र कौर भारतीय महिला हॉकी की एशियन टीम की खिलाड़ी रह चुकी हैं और भारतीय हॉकी टीम को गोल्ड मेडल एशियन चैंपियनशिप में दिलवा चुकी हैं. फिलहाल ये हिमाचल की टीम से खेल रही हैं.

कई स्टेट भी लगातार बेहतर काम कर रहे हैं. जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. यहां हर खिलाड़ी को परफॉर्मेंस करने के बाद पुरस्कृत किया जाता है. भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को इस बार भी एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनाम देकर प्रोत्साहित किया है. इससे हर खिलाड़ी के मन में और बेहतर खेलने की भावना आती है. भारतीय महिला हॉकी टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पेनल्टी कार्नर से लेकर अन्य छोटी -छोटी चीजों में और सुधार की जरूरत है, जिससे उनके खेल में और निखार आएगा.

Mother's Day special: डकैतों ने कर दी थी पति की हत्या, मां ने संघर्ष करते हुए बच्चों को पढ़ा लिखाकर बनाया जज

सीनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप:भोपाल में 6 से 17 मई तक 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन हो रहा है. भोपाल को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है. यहां लगातार हॉकी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है. इन दिनों गर्मी भले ही चरम पर हो लेकिन राजधानी भोपाल में खेलों को पारा चढ़ा हुआ है. 12वीं राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में देशभर की 27 टीमों के खिलाड़ी खेल रहे हैं. यहां पर देश भर की बेहतरीन महिला हॉकी खिलाड़ी अपनी हॉकी स्टिक का जादू बिखेर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details