मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

3 दिन से बंद घर में मिली मां-बेटे की लाश, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू - बंद मकान में मिली मां बेटे की लाश

लालघाटी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कोनी (mother and son dead body found) दीनदयाल नगर में एक घर से मां-बेटे की लाश मिली है. यह घर तीन दिन से बंद था.

mother and son dead body found
बंद मकान में मिली मां बेटे की

By

Published : Feb 12, 2022, 8:39 PM IST

शाजापुर। लालघाटी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के (mother and son dead body found) दीनदयाल नगर में एक घर से मां-बेटे की लाश मिली है. यह घर तीन दिन से बंद था. पड़ोसियों ने घर से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर को खोला तो उसमें मां-बेटे के शव मिले. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दीनदयाल नगर में रहने वाली संतोष बाई पति ललित सुरा ने जगदीश गोस्वामी का मकान तीन-चार महीने पहले ही खरीदा था. घर में संतोष बाई उम्र 70 साल अपने बेटे धर्मेन्द्र 50 साल के साथ रहती थीं. उनका बेटा धर्मेंद्र लकवाग्रस्त था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब मकान की खिड़की से झांककर देखा तो वहां महिला की लाश दिखाई दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस जब अंदर पहुंची तो बाथरूम में महिला के बेटे धर्मेंद्र की लाश पड़ी हुई थी.

पुलिस के दौरान इस घर में दूध देने आने वाले ने बताया कि वह तीन दिन से रोज दूध देने आ रहा है, लेकिन कोई दरवाजा ही नहीं खोल रहा था. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी.


घर में किसी तरह की हाथापाई के निशान नहीं मिले हैं और न ही कोई वारदात के निशान हैं. दोनों की मौत सामान्य नजर आ रही है. पुलिस संभावना जता रही है कि बेटा बाथरूम में गया हो जहां गिरने से उसकी मौत हो गई और महिला भी काफी बुजुर्ग थी. बेटे की मौत का एहसास होने पर उन्होंने भी बिस्तर में दम तोड़ दिया हो. हालांकि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details