मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े, 2 महीने में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा की मौत: कमलनाथ - मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत

कमलनाथ ने सरकार पर मौत के आंकड़े छुपाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकार सही आंकड़े सामने नहीं ला रही है.

kamalnath pc
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप

By

Published : May 21, 2021, 12:44 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ स्टंट की राजनीति समझती है. वह लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगाते हैं. उन्होंने गांव और किसानों से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता कृषि क्षेत्र और नौजवानों की समस्याओं को दूर करना होना चाहिए.

कमलनाथ ने सरकार पर मौत के आंकड़े छुपाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकार सही आंकड़े सामने नहीं ला रही है. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जी इस बात का खंडन करें और सहीं आंकड़े दें. मध्य प्रदेश प्रेस क्लब की ओर से यह पीआईएल दाखिल करना चाहिए कि कहां कितनी मौत हुई, ये आंकड़े सामने आने चाहिए.

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में मध्यम वर्ग को निम्न वर्ग में ढकेला जा रहा है. गांव की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि क्या किसानों को आर्थिक पैकेज नहीं मिलना चाहिए, क्या आसानी से खाद नहीं मिलना चाहिए.

कमलनाथ ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि घोषणाओं से आज मध्य प्रदेश को डायरिया हो गया है. सभी का पेट भर गया है. ये घोषणाओं की राजनीति कर रहे हैं. इससे प्रदेश का भला नहीं होगा. कोविड से मरने वालों के लिए की गई घोषणा को धरातल पर लाना चाहिए.

Last Updated : May 21, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details