भोपाल। सरकार ने एक अक्टूबर से राज्य में खाद की कीमतें बढ़ाने (Fertilizers Rates Increased)का एलान किया है. डीजल के बाद खाद की कीमत बढ़ने से किसानों में गुस्सा है. लेकिन अब खाद की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान किसानों को राहत के संकेत मिले हैं. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) और अधिकारियों से बैठक के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा, कि सब्सिडी की राशि बढ़ाकर किसानों को राहत दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने केन्द्रीय मंत्री से खाद की आपूर्ति बढ़ाने का भी आग्रह किया है. बैठक के केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित किए गए 1 लाख करोड़ के एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Agri Infrastructure Fund) के लिए देश में सबसे ज्यादा 1 हजार करोड़ के प्रस्ताव एमपी ने प्रस्तुत किए हैं. इसमें से 600 करोड़ की राशि मिल गई है.
खाद में बढ़ेगी सब्सिडी
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने मंत्रालय में प्रदेश के अधिकारियों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने खाद की बढ़ती कीमतों से किसानों को राहत देने की गुजारिश की. केन्द्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार कर रही है. इससे किसानों को राहत मिलेगी . बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन को लेकर भी चर्चा हुई. केन्द्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि जल्द ही किसानों से जुड़े तमाम कामों का डिजिटाइजेशन किया जाएगा. इसमें फसलों की बुआई, कटाई, नामांतरण और किसान सम्मान निधि जैसे तमाम कामों में पारदर्शिता आएगी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में मध्यप्रदेश तेजी से काम करके माॅडल राज्य बनेगा.