मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में कमजोर हुआ मानसून, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं - मौसम की स्थिति

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

Monsoon weakens in the state
मौसम विभाग

By

Published : Jun 29, 2020, 2:07 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में इस वक्त हल्की बारिश दर्ज की जा रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों में इस समय तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

एस. एन. साहू, मौसम विशेषज्ञ

प्रदेश में मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एसएन साहू ने बताया कि मानसून ट्रफ हिमालय में ऊपर की ओर है, इसके कारण प्रदेश में मौसम थोड़ा कमजोर है, लेकिन साथ ही एक ट्रफ है, जो उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश से मध्य महाराष्ट्र तक है, जिसके कारण मध्यप्रदेश में हल्की फुल्की बारिश हो रही है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों खासकर जबलपुर, मंडला, भोपाल, इंदौर, बैतूल, रीवा और सिवनी में नमी बनी हुई है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश हो रही है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश के आंकड़े इस प्रकार रहे

  • भोपाल- 10 मिमी
  • सतना- 30.7 मिमी
  • रीवा- 5.6 मिमी
  • सीधी- 26.6 मिमी
  • होशंगाबाद- 12.6 मिमी
  • खजुराहो- 2.0 मिमी
  • जबलपुर- 18 मिमी
  • दमोह- 2 मिमी
  • रायसेन- 3 मिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details