मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Monsoon Update in MP: भोपाल, ग्वालियर स​हित कई शहरों में झमाझम बारिश, मॉनसून का काउंटडाउन शुरू, इस दिन आएगा... - monsoon hits madhya pradesh

सोमवार को हुई बारिश ने मध्यप्रदेश का मौसम सुहावना कर दिया. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि सोमवार को मॉनसून ने मध्यप्रदेश की दहलीज के करीब दस्तक दे दी है. अगले 48 घंटों में मॉनसून बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा और बैतूल जिले में पहुंच जाएगा. अगले 48 घंटे में आंधी व बारिश के आसार जताए हैं. (MP Weather Update) (Mercury dropped rain in MP) (Monsoon Update in MP) (monsoon hits madhya pradesh)

MP Weather Update
मॉनसून का काउंटडाउन शुरू

By

Published : Jun 14, 2022, 8:40 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में प्री-मॉनसून एक्टिविटी शुरू हो गई हैं. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई. सोमवार को भोपाल में सुबह से शाम तक धूप खिली रही. लेकिन शाम को शहर के कई इलाकों में तेजी से बौछारें पड़ी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दोपहर को छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल, उज्जैन और ग्वालियर में तेज हवाओं से साथ बारिश हुई. इधर शहडोल में उप डाकघर वाली रोड के पास आंधी-पानी से बिजली का खंभा गिर गया. गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ. (Monsoon Update in MP)

सेंधवा में तीन इंच बारिश: सोमवार को भोपाल संभाग, मालवा, निमाड़ समेत प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून बारिश का सिलसिला जारी रहा. इधर ग्वालियर में सुबह से बादल छाए रहे. हालांकि बादल छाने के बाद भी गर्म हवाओं ने लोगों को सताया. शहर में अधिकतम तापमान 42.2 डिसे दर्ज हुआ. और न्यूनतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में हवा की गति 4 से 8 किमी प्रतिघंटा रही. वहीं प्रदेश के सेंधवा में 3 इंच बारिश दर्ज की गई. (monsoon hits madhya pradesh

चार बड़े शहरों का तापमान:मंगलवार सुबह 8 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 34 और जबलपुर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 27 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, हवा में नमी आना शुरू हो गई है, जिससे आंधी व बूंदाबांदी का दौर चलेगा. इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. मानसून की अरब सागर ब्रांच मंगलवार को थोड़ी कमजोर पड़ने के बावजूद सक्रिय है.

MP Monsoon Forecast: प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

48 घंटे में मॉनसून पहुंच जाएगा एमपी के कई हिस्सों में: विशेषज्ञों ने बताया कि सोमवार को मॉनसून (Monsoon in Madhya Pradesh) ने मध्यप्रदेश की दहलीज के करीब दस्तक दे दी है. अगले 48 घंटों में मॉनसून बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा और बैतूल जिले में पहुंच जाएगा. अभी मॉनसून इंदौर संभाग के बड़वानी जिले से सटे महाराष्ट्र के परभणी और नंदुरबार तक पहुंच गया है. (MP weather Report) (Rain possibility in mp today) (MP Weather Update) (Mercury dropped rain in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details