भोपाल। भारत में मॉनसून दो दिनों की देरी से दस्तक देगा. पहले यह 31 मई को दक्षिण तट से टकराने वाला था, लेकिन अब यह दो दिन की देरी से 2 जून को पहुंचेगा. पहले मौसम विभाग ने 31 मई को मॉनसून पहुंचने की बात कही थी. दो जून से मॉनसून की शुरुआत केरल से होगी. हालांकि बीते कुछ दिनों में आए चक्रवात के कारण देश में मौसम काफी बदला हुआ है. कई राज्यों में बेमौसम बारिश जारी है और गर्मी कम हो गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अब दो जून को मॉनसूर केरल पहुंचेगा. इसके बाद 7 जून तक मॉनसून के गोवा पहुंचने की उम्मीद है. इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार जून से लेकर सितंबर तक बारिश हो सकती है. वैज्ञानिकों ने पहले ही अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है.