भोपाल।मंकीपॉक्स को लेकर मध्य प्रदेश में भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि यह वायरस जानवरों के जरिए इंसानों में और फिर इंसानों से इंसानों तक पहुंच रहा है. यह मनुष्य में नाक, आंख, मुंह के माध्यम से उसके शरीर में प्रवेश करता है. ऐसे मे इसके प्रति सचेत रहने की जरूरत है. वहीं मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी कहते हैं कि फिलहाल मध्यप्रदेश में इसके मामले नहीं हैं, लेकिन फिर भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.
कलेक्टर और सीएमएचओ को एडवाइजरी जारी: दुनिया भर में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स 20 से अधिक देशों में अपना कहर बरपा चुका है. अब तक लगभग 315 से अधिक मामलों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. अभी तक तो कोरोना का ही खतरा दुनिया भर में था. लेकिन मंकीपॉक्स ने भी सभी को दहशत में ला दिया है. ऐसे में मध्य प्रदेश के हेल्थ कमिश्नर सुदाम खाड़े ने इसको लेकर सभी कलेक्टर और सीएमएचओ को एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इसके लक्षण, संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट को लेकर ध्यान रखा जाए.