भोपाल। राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए एक बड़ी लैब का शुभारंभ किया गया है, इस लैब के जरिए अब जिला अस्पताल में हर दिन करीब 100 से ज्यादा जांचे निःशुल्क की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश भर में बनाए जा रहे सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की शुरुआत राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल से शुरु की गई है.
भोपाल जिला अस्पताल में आधुनिक लैब का शुभारंभ, निःशुल्क होंगी 100 से अधिक जांच - जयप्रकाश अस्पताल में खुली लैब
भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में एक लैब की शुरुआत की गई है. इस लैब में अब हर दिन 100 से ज्यादा जांच निःशुल्क की जाएगी. इस लैब में ऑटोमैटिक मशीनें लगाई गई हैं.
इस लैब की सभी जांचें निःशुल्क की जाएंगी, जबकि सभी जांच ऑटोमैटिक होंगी. जानकारी के अनुसार लैब में निवेश करने वाली कंपनी ने अपनी 6 तरह की अलग-अलग मशीनें लगाई है. ये सभी मशीनें फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मान्यता प्राप्त होंगी, वहीं जांच के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड पर लैबोरेट्रीज मान्यता प्राप्त होंगे.
सैंपल लेने के बाद पूरा काम मशीनों से ऑटोमैटिक ही किया जाएगा, ऐसे में जांच में किसी भी तरह की गलती की आशंका नहीं रहेगी. इस लैब में डायबिटीज, थायराइड, विटामिन की कमी, टॉर्च टेस्ट, हार्ट की जांच, मांसपेशियों की बीमारियों से जुड़े टेस्ट, हीमोफीलिया और थैलेसीमिया जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी.