भोपाल।महिला आयोग व विधिक प्राधिकरण को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि उसकी शादी फरवरी 2020 में हुई. शादी के कुछ समय बाद मार्च 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया. इसके चलते दंपती साथ रहे और अगस्त 2021 तक पति ने वर्क फ्रॉम होम किया. इसके बाद जब पति ने ऑफिस जाना शुरू किया तब वह मोबाइल के हर ऐप पर एक घंटे का टाइम फिक्स करके जाते थे. एक घंटे बाद ऐप अपने आप बंद हो जाता था. पत्नी ने कहा कि लाख समझाने पर भी पति अपनी आदत छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद पति की काउंसलिगं की गई. इसमें पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. यह उसे पसंद नहीं है.
पहले ऐप की सेटिंग से लॉक करते थे मोबाइल: शुरुआत में पत्नी को समझ ही नहीं आया कि ऐसा कैसे होता है. वो सोचती रही कि उसके फोन में कोई परेशानी है पर फिर उसने सर्च किया तो उसे पता चला कि मोबाइल में ऐप का टाइम फिक्स करने की सेटिंग होती है और उसके पति उसके फोन पर उस सेटिंग को अपडेट कर देते हैं. इससे उनके ऑफिस जाने के एक घंटे बाद उनका फोन काम करना बंद कर देता है. इस बात पर पति से उसकी बहस भी हुई. इसके बाद छह माह से पति उसके मोबाइल पर पासवर्ड डालने लगा है.