भोपाल। प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम कमलनाथ को कहा कि उन्हें प्रदेश का गृहमंत्री बनाना चाहिए. उन्होंने वर्तमान गृह मंत्री बाला बच्चन पर भी निशाना साधा. सुरेंद्र सिंह शेरा ने सुबह वित्त मंत्री तरुण भनोत से मुलाकात के बाद यह बयान दिया.
शेरा ने कहा- 'बनूंगा गृहमंत्री, सीएम कमलनाथ ने दिया है आश्वासन'
अब तक मंत्री पद की मांग कर रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने अब गृह मंत्री बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ से उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन मिला है, लेकिन मेरा पंसदीदा मंत्रालय होम मिनिस्ट्री है, इसलिए मुझे गृह मंत्री बनाया जाए.
सुरेंद्र सिंह शेरा ने दावा किया कि आने वाले समय में वह मंत्री बनेंगे और उनका सबसे पसंदीदा मंत्रालय होम मिनिस्ट्री है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे लेकर कोई आश्वासन दिया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन मंत्री बनाने का आश्वासन सीएम कमलनाथ ने जरूर दिया है.
शेरा ने कहा कि वह प्रदेश को एक पब्लिक फ्रेंडली पुलिस देना चाहते हैं, इसलिए गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें मिलनी चाहिए. शेरा ने कहा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. शेरा ने दावा किया है कि बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं, वे भी कांग्रेस में आ सकते हैं.