भोपाल। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक राजेश उर्फ बबलू शुक्ला ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर नाराजगी जताई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए बबलू शुक्ला ने कहा कि कुछ मंत्रियों से वह काफी परेशान हैं, क्योंकि वे अपने ठाठ में रह रहे हैं और काम के नाम पर कुछ नहीं कर रहे हैं. कमलनाथ सरकार के गिरने को लेकर विधायक ने साफ तौर पर कहा कि वे सीएम के साथ हैं, लेकिन कांग्रेसियों का भरोसा नहीं है.
हम सरकार के साथ हैं, लेकिन कांग्रेस के विधायक साथ हैं या नहीं, ये पता नहीं- सपा विधायक राजेश शुक्ला - cm kamalnath
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस को समर्थन देने वाले सपा विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि वे सरकार के मंत्रियों से नाराज हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार उनसे संपर्क में रहते हैं, उन्होंने साफ कहा कि वे सरकार के साथ हैं लेकिन कांग्रेस के विधायक साथ रहेंगे या नहीं इस पर वे आस्वस्त नहीं हैं.
राजेश कल भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुये थे, इस बार में उनका कहना है कि उनके पास बैठक को लेकर कोई सूचना नहीं है और न ही उनके पास कोई फोन आया. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ से कोई नाराजगी नहीं है बल्कि उनके मंत्री काम न कर अपने ठाठ में रहे और अब जनता को 7 माह का हिसाब देने में उन्हें परेशानी हो रही हैं, क्योंकि मंत्रियों ने कुछ भी काम नहीं किया है.
मुख्यमंत्री की बुलाई गई विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने पर बबलू शुक्ला ने कहा कि उन्हें बैठक के लिए किसी तरह का कोई फोन नहीं आया है, ये फोन लगाने वाले से पूछना चाहिए कि उनके पास फोन क्यों नहीं आया. वहीं सरकार पर खतरे के बादल मंडराने पर शुक्ला ने कहा कि हमारी तरफ से कोई खतरा नहीं है, हम सरकार के साथ हैं लेकिन कांग्रेस के विधायक साथ हैं या नहीं ये उन्हें पता नहीं. वहीं खुद की नाराजगी पर बबलू शुक्ला का कहना है कि जल्द ही सपा और बसपा विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ से इसको लेकर मुलाकात करेंगे और अपनी जो भी परेशानियां हैं, उनको बताएंगे.