भोपाल। दीपावली के पहले विधायकों को निगम मंडलों में नियुक्ति के निर्देश को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने आपत्ति जताई है. अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा कि, बीजेपी में अनेकों पार्टी कार्यकर्ता आरक्षण अथवा अन्य किसी कारण से विधायक नहीं बन पाते. विधायकों को निगम मंडल में पद देना ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा. अजय विश्नोई ने अपना ये ट्वीट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को टैग किया है. (mla ajay vishnoi tweet)
योजना बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने दिए निर्देश:रातापानी सेंचुरी में शनिवार को 10 घंटे तक चली योजना बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हर सीट को जीतने के लिए तैयारी अभी से करनी होगी. इसके लिए अभिमान को किनारे रखकर हर कार्यकर्ता की बात सुननी होगी. किसी छोटे बड़े कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी बात हुई. बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली के पहले निगम मंडल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद की बाकी नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार हो जाना चाहिए. (ajay vishnoi angry with bjp)