भोपाल।मिजोरम में रहने वाले जिओना चाना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया थे. जिओना चाना के परिवार में 38 पत्नियां और 89 बच्चे हैं.
जिओना चाना की मृत्यु रविवार को हुई है. मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उनकी मौत पर मिजोरम के सीएम ने दुख जताया है. दुनिया के सबसे लंबे परिवार को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे.