मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में बदमाशों ने बुजुर्गों के साथ की लूटपाट, तलाश में जुटी पुलिस - miscreants loote elderly in bhopal

सोमवार को भोपाल में दो बुजुर्गों के साथ लूट का मामला सामने आया है, दोनों ही मामलों में आरोपियों ने करीब 48 हजार रूपए की लूट को अंजाम दिया है.

miscreants loote elderly In Bhopal
सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Sep 14, 2020, 4:42 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में लूट की वारदातें बढ़ रही हैं. सोमवार को दो बुजुर्गों के साथ लूट हुई थी, दोनों ही मामलों में चोरों ने करीब 48 हजार रूपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

बदमाशों ने बुजुर्गों से की लूट

राजधानी भोपाल के मानगढ़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ दो आरोपी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. हलांकि भागते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए, पुलिस सीसीटीवी फुटेज जारी कर लोगों से आरोपियों की पहचान करने और सूचना देने की अपील की है, फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश भी कर रही है. घटना सोमवार सुबह की है, जब बुजुर्ग पैसे रखकर कहीं जा रहा था, तभी बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर पैसे छीन लिए.

दूसरा मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां वाकिंग पर निकले बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. इन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है और लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है तो पुलिस को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details