भोपाल।मध्य प्रदेश में गाय को लेकर सियासत लगातार जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देसी गाय पालने वालों को 900 रुपए देने की घोषणा की है. इसे गौ संरक्षण के लिए लगातार आंदोलन कर रहे मिर्ची बाबा ने सीएम पर तंज कसा है. उन्होने सीएम की इस घोषणा को चुनावी जुमला बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के 15 महीने रह गए हैं, इसलिए इस शिवराज इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं.
सीएम शिवराज पर किया पलटवार:सीएम शिवराज की गायों को लेकर 900 रुपए की घोषणा पर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में 2023 में चुनाव है इसलिए ये सीएम की सिर्फ एक चुनावी घोषणा है. मिर्ची बाबा ने कहा मुझे मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी हुई, जिसमें एक देसी गाय पालने पर सीएम 900 रुपए की मदद देंगे, वे भी तब जब उसे कोई किसान पालेगा. इससे पहले भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर गौशाला में पैसा पहुंचाया जाएगा, लेकिन वे अभी तक इसे पहुंचा नहीं पा रहे हैं. पहले सीएम अपनी एक घोषणा को पूरा करें, फिर आगे कोई दूसरी घोषणा करें.(indigenous cow rearing in madhya pradesh)