भोपाल। मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का भोपाल के कैंसर अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पसी शर्मा ने विधायक के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ये पार्टी के लिए बड़ा झटका है.
विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर मंत्रियों ने जताया दुख, कहा-कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही चला गया - जोरा विधायक
विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर. भोपाल में प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. बनवारी लाल शर्मा के पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया गया है.
पीसी शर्मा ने कहा कि वे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए आए थे. इसी दौरान उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे हमेशा अपने सहयोगी के साथ मंत्रियों से मिलने आते थे. ठीक से बोल नहीं पाते थे , लेकिन सहयोगी की मदद से अपनी बात करते थे और अपने क्षेत्र के काम करवाते थे. ये हमारे लिए अपूर्ण क्षति है उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता. कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी मे पूरे परिवार के साथ खड़ी है.
मंत्री तुलसी सिलावट ने भी जताया दुख
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पीड़ित थे. लेकिन क्षेत्र के लिए हमेशा काम करने में जुटे रहते थे. बीमार होने के बाद भी विधानसभा के सत्र में भाग लेने पहुंचे. पहले उन्हें इलाज के लिए कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अचानक से तबियत फिर बिगड़ गई. आज बड़े भारी मन से हमने उनके पार्थिव देह को जौरा रवाना किया. मन बहुत दुखी है. आज हमने कांग्रेस का एक सिपाही खो दिया है.