भोपाल| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देशभर में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, तो वहीं प्रदेश में भी इस अवसर पर जिलों में महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएम कमलनाथ के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी बधाई दी है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की मातृशक्ति को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि, महिलाओं को गरिमापूर्ण तरीके से अपने अधिकारों का उपयोग करने के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करना सरकार और समाज की साझा जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, महिलाओं ने अपनी प्रतिभा से सिद्ध कर दिया है कि वे हर प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सकती हैं. उन्होंने प्रदेश के विकास में योगदान दे रही सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, महिलाओं की भागीदारी के बिना आगे बढ़ना मुश्किल है. वे समाज का आधार स्तंभ हैं.
मंत्रियों ने दी बधाई
महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने सभी वर्गों की महिलाओं को बधाई देते हए कहा कि, महिलाओं को आगे बढ़ने के भरपूर मौके हैं. वे उद्योगपति से लेकर पुलिस अधिकारी और पायलट तक बन सकती हैं. राज्य सरकार उन्हें सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है.