भोपाल। हरदा में आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण यादव और जीतू पटवारी को विरोध का सामना करना पड़ा. इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मृतक किसान परिवार से मिलने गए थे, लेकिन उनका विरोध कांग्रेस के 15 महीने के शासनकाल की कलई खोलने के लिए काफी है.
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने 15 महीने सरकार में रहते हुए प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाया. किसानों के साथ लगातार छल किया. उसी का परिणाम हरदा की घटना है. कांग्रेस के नेता किसानों को सालों से जख्म देते आए हैं और अब किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं, जबकि बीजेपी की सरकार के किसानों के आंसू पोछने का काम कर रही है, शिवराज सरकार हर तरह से किसानों की मदद करती है.
कृषि मंत्री के बयान से झाड़ा पल्ला