मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे कांग्रेस नेताओं का विरोध, सारंग बोले- जनता ने खोली कांग्रेस की कलई - मंत्री विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हरदा में कांग्रेस नेता अरुण यादव और जीतू पटवारी के विरोध पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि दोनों नेता मृतक किसान के घर गए थे, लेकिन जनता के विरोध ने यह साबित कर दिया कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है.

minister vishwas sarang
विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

By

Published : Sep 22, 2020, 3:47 PM IST

भोपाल। हरदा में आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण यादव और जीतू पटवारी को विरोध का सामना करना पड़ा. इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मृतक किसान परिवार से मिलने गए थे, लेकिन उनका विरोध कांग्रेस के 15 महीने के शासनकाल की कलई खोलने के लिए काफी है.

मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने 15 महीने सरकार में रहते हुए प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाया. किसानों के साथ लगातार छल किया. उसी का परिणाम हरदा की घटना है. कांग्रेस के नेता किसानों को सालों से जख्म देते आए हैं और अब किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं, जबकि बीजेपी की सरकार के किसानों के आंसू पोछने का काम कर रही है, शिवराज सरकार हर तरह से किसानों की मदद करती है.

कृषि मंत्री के बयान से झाड़ा पल्ला

कृषि मंत्री कमल पटेल के किसानों के डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने वाले बयान पर विश्वास सारंग ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कृषि मंत्री ने क्या बयान दिया है, लेकिन शिवराज सरकार किसान हितैषी सरकार है. हम लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं.

इंदौर मामले पर होगी कार्रवाई

वहीं इंदौर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला के शव को चूहों के काटने की घटना पर विश्वास सारंग इंदौर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. हमने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई पहले भी की गई है और आगे भी की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसे वख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details