भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच एक नया मामला सामने आया है. अब प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. यह पूरा मामला राज्यसभा जाने के लिए हुआ है.
मंत्री उमंग सिंघार का ट्वीट, सुरक्षित है सरकार, राज्यसभा जाने के लिए रचा गया ड्रामा - कांग्रेस के बंधक विधायक
मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार के एक ट्वीट से प्रदेश में अब नया मामला सामने आ रहा है. उन्होंने लिखा की कमलनाथ सरकार सुरक्षित है, यह सब ड्रामा राज्यसभा जाने के लिए रचा गया है.
मंत्री उमंग सिंघार ने लिखा कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है, उसे कोई खतरा नहीं है. यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है,बाकी आप सब समझदार हैं. इस ट्वीट के बाद अब प्रदेश में कई तरह की अटकले और भी लगने शुरु हो गई है. बता दे कि उमंग सिंघार का यह ट्वीट प्रदेश में कई अटकलों को जन्म दे रहा है.
वहीं उमंग सिंघार के इस ट्वीट पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि उमंग सिंघार के ट्वीट से कांग्रस का सारा खेल सामने आ गया है. बता दे कि इससे पहले भी उमंग सिंघार दिग्विजय सिंह पर निशाना साध चुके हैं.