भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे का दी एंड अभी हुआ नहीं है, कल दिन भर चले सियासी ड्रामे में कांग्रेस के नेता बीजेपी नेताओं पर लगातार हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते रहें. लेकिन इस पूरी सियासी उथलपुथल में नया ट्विस्ट वन मंत्री उमंग सिंघार के एक ट्वीट ने ला दिया.
उमंग सिंघार के ट्वीट से twist उमंग सिंघार ने ट्वीट में लिखा कमलनाथ की सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षित है. यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं. ट्वीट में सिंघार ने कुछ माजकिया एमोजी भी डाले, जैसे वे अपने ही लोगों को चिड़ा रहे हो. उमंग सिंघार ने कहा कि उन्होंने अपना ट्वीट कर दिया, जिसे जो समझना हो समझे
दिग्विजय सिंह से जोड़कर देखा जा रहा सिंघार का टवीट
प्रदेश में चल रहे शह-मात के इस सियासी खेल में उमंग सिंघार के ट्वीट को दिग्विजय सिंह से जोड़कर देखा रहा है. क्योंकि उमंग सिंघार इससे पहले भी दिग्विजय सिंह पर खुलकर निशाना साधते रहे हैं. राजनीतिक जानकारे मानते हैं, सिंघार का निशाना दिग्गी राजा है. क्योकि प्रदेश के इस हाई बोल्डेज ड्रामे में सबसे ज्यादा सक्रिय दिग्विजय सिंह ही हैं. दिग्विजय सिंह ही सबसे पहले बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया. जब विधायक गायब हुए, तो दिग्विजय सिंह ने उन्हें वापस लाने में भी बड़ी भूमिका निभाई और सबसे खास बात ये है कि, इस पूरे सियासी ड्रामे में सीएम कमलनाथ से इतर दिग्विजय सिंह ही पूरा मोर्चा संभालते दिखे.
पहले भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साध चुके है उमंग सिंघार
वनमंत्री उमंग सिंघार इससे पहले भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार को पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह ही चला रहे हैं. इस बयान के बाद प्रदेश में जमकर सियासत हुई थी, यह मुद्दा तब पार्टी आलाकमान के पास भी पहुंचा था. खास बात यह है कि उमंग सिंघार सूबे की पूर्व उपमुख्यमंत्री जमुना देवी की भतीजे है. जमुना देवी और दिग्विजय सिंह के बीच भी गतिरोध माना जाता था. यही वजह है कि दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार में बयानबाजी चलती रहती है.
उमंग सिंघार के ट्वीट पर गौर किया जाए, तो उन्होंने लिखा कि यह लड़ाई राज्यसभा की है, कांग्रेस में राज्यसभा जाने के दावेदारों में दिग्विजय सिंह का नाम सबसे आगे है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि, उमंग सिंघार ने निशाना बीजेपी पर साधा था या अपनों पर.