भोपाल। बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बहाने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री विश्वास सारंग ने राजभवन की वेबसाइट के जरिए सामने आए एक डॉक्यूमेंट को लेकर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि उनकी पसंदीदा सिगरेट 555 को लाने के लिए भोपाल से इंदौर स्पेशल प्लेन भेजा गया था. सारंग ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु ऐशो-आराम के लिए राजनीति करते थे. सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस पर भी सफाई देनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.
एअरलिफ्ट कर लाई गई थी सिगरेट
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राजभवन की वेबसाइट के हवाले से मिली एक डॉक्यूमेंट के आधार पर कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भोपाल आए थे. उस समय राजभवन में उनकी पसंदीदा सिगरेट 555 उपलब्ध नहीं थी. नेहरू खाना खाने के बाद 555 पीने का शौक रखते थे, जिसके चलते भोपाल से इंदौर के लिए मध्यप्रदेश सरकार का विमान भिजवा कर उनकी 555 सिगरेट को इंदौर एयरपोर्ट से एअरलिफ्ट कर भोपाल लाया गया था.
गांधी के नाम से गांधी का विचार नहीं आता
विश्वास सारंग ने कहा कि यह उस समय के राज्यपाल का आडिट नोट है, जो राजभवन की वेबसाइट पर उपलब्ध है. सारंग ने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू ऐशो आराम के लिए राजनीति करते थे. नेहरू परिवार ने अपने ऐसो आराम के लिए ही इस देश पर राज किया है. केबल गांधी का नाम लेने से गांधी का विचार नहीं आता. विश्वास सारंग ने कहा कि नेहरू परिवार ने देश को चूस लिया है.