भोपाल। मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घिनौना चेहरा सबके सामने आ गया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही बीजेपी के 10 विधायक हमारे संपर्क में हैं.
ETV भारत से बोले सज्जन सिंह वर्मा, कमलनाथ सरकार को नहीं कोई खतरा, फिर हारेंगे शिवराज - कमलनाथ सरकार को नहीं खतरा
मध्यप्रदेश के PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी नेता हमारे कुछ विधायकों को साथ ले गए हैं, लेकिन कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.
सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान को कमलनाथ एक बार हरा चुके हैं, अब वे दूसरी बार हारने के लिए तैयार हैं. बीजेपी लगातार जिस तरीके से एक के बाद एक राज्यों में चुनाव हार रही है, उससे पार्टी के नेता बौखला गए हैं, इसलिए खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि उनका मुकाबला कमलनाथ से जैसे कद्दावर नेता से है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि तीन-चार विधायक बीजेपी के नेताओं को ले तो गए हैं, लेकिन इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कमलनाथ सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, वे कमलनाथ सरकार को नहीं गिरा सकते हैं, उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ेगा.