मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शेरा को मंत्री बनाने का निर्णय लेंगे सीएम कमलनाथ, वे हमेशा रहेंगे कांग्रेस के साथः तरुण भनोत

प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने एक बार फिर वित्त मंत्री तरुण भनोत से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात के बाद वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस के साथ थे, हैं और रहेंगे. हालांकि उनके मंत्री बनाए जाने के पर तरुण भनोत ने कहा कि यह निर्णय सीएम कमलनाथ को लेना है.

operation lotus
तरुण भनोत और सुरेंद्र सिंह शेरा

By

Published : Mar 9, 2020, 12:00 PM IST

भोपाल।प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शेरा कांग्रेस के साथ हैं. सुरेंद्र सिंह शेरा को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर तरुण भनोत ने कहा कि अंतिम फैसला सीएम कमलनाथ को लेना है, जल्द ही सभी को परिणाम देखने को मिलेगा.

तरुण भनोत, वित्त मंत्री

मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि हर व्यक्ति की सोच यही होती है वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करता है, लेकिन कई बार निर्णय किसी एक हाथ में नहीं होता है. सुरेंद्र सिंह शेरा की बात लगातार सीएम कमलनाथ से हो रही है, इसलिए उनकी हर समस्या के समाधान का निर्णय सीएम कमलनाथ ही ले सकते हैं. तरुण भनोत ने कहा कि वह यह तो नहीं बता सकते कि कब किसे क्या मिलेगा, लेकिन हमारे सारे विधायक एकजुट हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शेरा खुद नहीं बता रहे हैं कि वो कब शपथ लेंगे.

सुरेंद्र सिंह शेरा, निर्दलीय विधायक

कमलनाथ के साथ खड़ा हूंः सुरेंद्र सिंह शेरा

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि वह पहले दिन से ही कमलनाथ के साथ हैं और उन्हीं के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी से मेरा 32 साल पुराना रिश्ता है, इसलिए बीजेपी सरकार गिराने की जो कोशिश की जा रही है, मुझे नहीं लगता कि वह उसमें सफल हो पाएगी. मुझे लगता है कमलनाथ जी के व्यक्तित्व को देखकर कुछ और विधायक उनके साथ आएंगे, हालांकि एक तरह से शेरा अपने बयानों से उलझाते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है, लेकिन यह भी कह गए कि बीजेपी ने मुझे कोई ऑफर नहीं दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details