भोपाल। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज के आरोपों पर मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन बाढ़ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल मध्यप्रदेश में सत्ता संभाली है ऐसे में वह राजनीति छोड़कर केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का आग्रह करें, उनके शासनकाल में भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब भी उनकी गुहार पर केंद्र सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने भी उनका साथ दिया था, ऐसे में उन्हें भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और केंद्र सरकार से जो भी सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों को दी जा सके उसके लिए बात करना चाहिए, आखिर केंद्र में उनकी सरकार है.