भोपाल। हरदा में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने एक नेता को कल फटकार लगाई थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले में मंत्री पीसी शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि वे सबकी बात सुन रहे थे लेकिन वो एक शख्स अचानक से आके चिल्लाने लगा जिसके चलते उन्होंने उसे समझाइश दी लेकिन जब वो नहीं माना तो डांट लगानी पड़ी.
कांग्रेस नेता को डांटने पर मंत्री पीसी शर्मा की सफाई, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करते - हरदा पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हरदा में अपनी ही पार्टी के नेता को फटकार लगाई थी. जिस पर उनका कहना है कि गलती उस नेता की थी. जिसके लिए उसने मुझसे माफी मांग ली है. पीसी शर्मा ने कहा हम गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करते.
पीसी शर्मा ने कहा कि इस मामले में शैलेंद्र वर्मा नाम के कांग्रेस नेता ने उनसे माफी भी मांग ली है. मंत्री ने जिस मामले की वह शिकायत करने आया था वह सब लोकल राजनीति से प्रायोजित था. इसलिए उसे मामले में समझा दिया गया. पीसी शर्मा ने कहा कि वह जब भोपाल में गुंडागर्दी नहीं होने देते तो हरदा में कैसे होने दे सकते हैं.
कलेक्टर के साथ अभद्रता करने वालों पर हो FIR
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच हुई झड़प पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भले ही बीजेपी के नेता राजगढ़ जा रहे हो. लेकिन एफआईआर तो उन लोगों पर होनी चाहिए जिन्होंने कलेक्टर के साथ अभद्रता की है. हम तो महिलाओं को यहीं सीखा रहे कि जहां भी अभद्रता हो वहां डटकर सामना करो. यदि आंदोलन की परमिशन नहीं लेंगे अभद्रता करेंगे तो ऐसा होना स्वभाविक है.