मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सत्ता की भूख ने प्रजातंत्र को किया शर्मसार, दबाव डालकर दिलाए जा रहे बयानः पीसी शर्मा - मंत्री पीसी शर्मा भोपाल

मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर अपने विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो विधायक कल तक मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए थकते नहीं थे. वो आज उन पर निशाना साध रहे हैं. सब उन पर दवाब डालकर किया जा रहा है.

minister pc sharma
पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री

By

Published : Mar 17, 2020, 6:26 PM IST

भोपाल। बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा. तो कांग्रेस की तरफ से मंत्री पीसी शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को बंधक बनाया है बावूजद इसके उन्होंने स्वीकार किया कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. कल तक जो पूर्व मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की प्रशंसा करते नहीं थकते थे, आज वो कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र में काम नहीं हुए. लेकिन सरकार के पास इस बात के प्रमाण है उन मंत्रियों के क्षेत्र में कितना काम हुआ है.

पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री

मंत्री गोविंद सिंह के क्षेत्र में हुए 3 हजार करोड़ रुपए के काम

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र में काम नहीं हुए. लेकिन 3 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य डेढ़ साल की अवधि में कमलनाथ सरकार ने अकेले सागर जिले में किए हैं. इतना ही नहीं वो तो यहां तक भी उल्लेख कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री कलमनाथ जी जब केंद्रीय मंत्री थे, तब भी उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है. इसी प्रकार तुलसी सिलावट संजीवनी क्लीनिक, मेट्रो रेल, शुद्ध के लिए युद्ध, माफिया मुक्ति, सभी के लिए कमलनाथ जी को बधाई दे रहे थे. जो कल तक सीएम की प्रशंसा करते नहीं थकते थे, वो आज आरोप लगा रहे हैं.

वहीं इमरती देवी ने तो बीजेपी के 15 सालों के विकास कार्यों को सिरे से ही नकारते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार आते ही हमने बेटियों की शादी के लिये दी जा रही राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी, वृद्वावस्था पेंशन भी दोगुनी कर दी. तो आज जब वो उनके क्षेत्रों में काम नहीं होने की बात कर रहे हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि वो किसी बहुत बड़े दबाव में हैं.

कांग्रेस ने की विधायकों को छुड़ाए जाने की अपील

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश के गृहमंत्री, राज्यपाल, कर्नाटक के डीजीपी से इस बात की शिकायत की है कि हमारे विधायकों को मुक्त कराया जाए. हम आश्वस्त हैं कि कमलनाथ सरकार पूर्ण बहुमत में है और जैसे ही ये विधायक बंधन मुक्त होंगे कांग्रेस के साथ खड़े होंगे. इसलिए इन्हें जल्द से जल्द छुड़ाया जाए. ताकि वो बीजेपी के बंधन से मुक्त होकर प्रदेश वापस आ सकें.

डेढ़ साल में ही प्रदेश में किया तेजी से विकास

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने डेढ़ साल में ही प्रदेश तेजी से विकास कार्य किए हैं. प्रदेश की विकास दर बढ़ी है, कृषि विकास दर बढ़ी है, पहले चरण में 20 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ हुआ है. दूसरे-तीसरे चरण में सभी किसानों का कर्जा माफ होगा. बिजली, पानी, स्कूल हर क्षेत्र में कमलनाथ सरकार ने बीजेपी से बेहतर काम महज डेढ़ साल में करके दिखाया है. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा काम किसानों के लिए किए हैं. किसानों का अब तक का सर्वाधिक 25 लाख 50 हजार मिट्रिक टन धान उपार्जित किया है. आज प्रदेश की जनता खुद कह रही है कि जितना काम बीजेपी ने 15 साल में नहीं किया, उतना काम कमलनाथ सरकार ने 15 माह में किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details