भोपाल। बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा. तो कांग्रेस की तरफ से मंत्री पीसी शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को बंधक बनाया है बावूजद इसके उन्होंने स्वीकार किया कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. कल तक जो पूर्व मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की प्रशंसा करते नहीं थकते थे, आज वो कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र में काम नहीं हुए. लेकिन सरकार के पास इस बात के प्रमाण है उन मंत्रियों के क्षेत्र में कितना काम हुआ है.
मंत्री गोविंद सिंह के क्षेत्र में हुए 3 हजार करोड़ रुपए के काम
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र में काम नहीं हुए. लेकिन 3 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य डेढ़ साल की अवधि में कमलनाथ सरकार ने अकेले सागर जिले में किए हैं. इतना ही नहीं वो तो यहां तक भी उल्लेख कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री कलमनाथ जी जब केंद्रीय मंत्री थे, तब भी उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है. इसी प्रकार तुलसी सिलावट संजीवनी क्लीनिक, मेट्रो रेल, शुद्ध के लिए युद्ध, माफिया मुक्ति, सभी के लिए कमलनाथ जी को बधाई दे रहे थे. जो कल तक सीएम की प्रशंसा करते नहीं थकते थे, वो आज आरोप लगा रहे हैं.
वहीं इमरती देवी ने तो बीजेपी के 15 सालों के विकास कार्यों को सिरे से ही नकारते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार आते ही हमने बेटियों की शादी के लिये दी जा रही राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी, वृद्वावस्था पेंशन भी दोगुनी कर दी. तो आज जब वो उनके क्षेत्रों में काम नहीं होने की बात कर रहे हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि वो किसी बहुत बड़े दबाव में हैं.