मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बैरसिया पहुंची मंत्री मीना सिंह, स्व-सहायता समूह के ऋण वितरण कार्यक्रम में लिया हिस्सा - Scheduled Caste Welfare Minister Meena Singh

आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह बैरसिया पहुंची. यहां वे जनपद सभागृह में आयोजित स्वसहायता समूह को 150 करोड़ ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई.

Scheduled Caste Welfare Minister Meena Singh
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह

By

Published : Sep 21, 2020, 1:32 AM IST

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लेकर मंत्रियों और विधायकों के दौरे लगातार जारी हैं. इसी क्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह बैरसिया पहुंची. यहां वे जनपद सभागृह में आयोजित स्वसहायता समूह को 150 करोड़ के ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई. मुख्य कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हाल में संचालित हुआ, जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की शुरुआत की, जिसके शुरुआत के लिए अलग-अलग मंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए.

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह

ऋण वितरण कार्यक्रम में बैरसिया के 165 सहायता समूहों को एक लाख प्रति समूह के हिसाब से लोन स्वीकृत किया गया है. बैरसिया में कार्यक्रम के दौरान 25 महिलाओं को ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए. बता दें बैरसिया की 110 पंचायतों में 92 पंचायतों में स्व-सहायता समूह कार्यरत है, जिनकी संख्या 1700 है. बैरसिया में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के अलावा बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष केदार मंडलोई, पूर्व विधायक भक्त पाल सिंह राठौड़ के अलावा कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

जल्द बनेंगे बिजोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र
बैरसिया में कुछ गांव ऐसे हैं, जिनमें बिजोरी समाज के लोग बहुतायत में पाए जाते हैं, इस समाज के लोगो के बच्चे स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन इनके जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. जिसकी वजह से इनको छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है. जबकि भोपाल में रहने वाले बिजोरी समाज के लोगों के कंजर जाति के प्रमाण पत्र बने हुए हैं. विधायक विष्णु खत्री ने भी 2016 में विधानसभा में इसको लेकर प्रश्न लगाया था, जिसके बाद से एक जांच कमेटी बनाई गई थी, उस कमेटी की जांच लगभग पूर्ण हो चुकी है, जिस पर विधायक विष्णु खत्री के मांग दोहराने पर मंत्री मीना सिंह ने जल्द ही समाज के लोगों के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र बनवाए जाने का आश्वासन दिया है.

किसान संघ ने मंत्री को घेरा
कार्यक्रम समापन के बाद जब मंत्री जनपद सभागृह से बाहर निकली उस दौरान भारतीय किसान संघ के लोगों ने मंत्री को घेर लिया. किसान संघ के लोगों ने मंत्री को बताया कि बैरसिया के साथ फसल बीमा में लगातार भेदभाव हो रहा है. 2017 में 32 हलकों के किसानों के नाम बीमा राशि से गायब थे. वहीं 2018 में 57 और 2019 में भी 27 पटवारी हल्के बीमा से वंचित हैं. किसान संघ की शिकायत पर मंत्री ने किसानों की समस्याओं को सीएम को बताने और उनका हल कराने की बात कही है.

कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के आरोप का दिया जबाव
कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि 3.50 लाख आदिवासियों ने वनाधिकार पट्टे के लिए आवेदन किया था, लेकिन सरकार 5000 भी ना बांट पाई. इस पर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है. अभी तक हम लोग तीन लाख पट्टे बांट चुके हैं. लेकिन 50 साल सत्ता में रही कांग्रेस बताए की उसने कितने पट्टे दिए हैं.

मंत्री उषा सिंह के बयान से किया किनारा
बैरसिया पहुंची मंत्री मीना सिंह ने मंत्री उषा सिंह के जयस को देशद्रोही संगठन बताने वाले बयान से खुद को किनारे कर लिया. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने उनको सुना नहीं है मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इसलिए उस पर कुछ भी नहीं बोल पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details