मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री लाखन सिंह ने गोवंश की दुर्दशा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- कमलनाथ सरकार कर रही है सुधार

प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश में गोवंश की बिगड़ती दुदर्शा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए तत्कालीन सरकार ने वादे तो बड़े-बड़े किए लेकिन काम कुछ भी नहीं किया. लेकिन कमलनाथ सरकार गोवंश की दशा सुधारने के लिए काम कर रही है.

minister lakhan singh
लाखन सिंह यादव, पशुपालन मंत्री

By

Published : Dec 30, 2019, 6:34 PM IST

जबलपुर। प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार लगातार गोवंश की स्थिति को सुधारने में लगी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक डाटा जुटाने पर पाया गया कि प्रदेश में करीब 10 लाख से ज्यादा निराश्रित गोवंश हैं. जिन्हें गोशाला में भेजने का काम भी किया जा रहा है.

लाखन सिंह यादव पहुंचे जबलपुर

लाखन सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी हमेशा गाय, भगवान राम और मंदिर के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने कभी भी गायों की दुर्दशा सुधारने की कोशिश नहीं की. पशुपालन मंत्री ने कहा कि आज सड़कों पर लंबे ट्रैक पर निकल जाएं तो 1 या 2 घंटे के सफर में ही गोवंश एक्सीडेंट की वजह से मृत मिलती है. इससे आप गौवंश की दुर्दशा का अंदाजा लगा सकते हैं.

सांची दूध की लगातार गिर रही विश्वनीयता
सांची दूध की गिरती विश्वसनीयता पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि सांची दूध प्रदेश की उपलब्धि रही है. लेकिन पिछले कुछ समय से सांची की ब्रांडिंग में कहीं ना कहीं कमी आई, लेकिन इसे दुरुस्त करने का काम हमारी सरकार ने शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि भोपाल में एक बड़ा रैकेट भी सांची दूध को लेकर पकड़ा गया था. जिसके बाद एनएसए की कार्रवाई भी की गई थी.

बहुत जल्दी उत्साही हो जाती हैं रामबाई सिंह
वहीं सीएए कानून का समर्थन करने वाली बीएसपी से निलंबित विधायक रामबाई सिंह पर लाखन सिंह यादव ने कहा कि वो बहुत जल्दी उत्साही हो जाती हैं. विधानसभा में भी उनका इसी तरह का एटीट्यूड रहता है, उनको लगता है कि कोई विशेष काम करो तो थोड़ा सा मीडिया में कवरेज होगा. इसलिए वो हमेशा इस तरह के विवादों में भी रहती हैं. उन्होंने कहा कि जब बीएसपी ने रामबाई को निलंबित कर दिया है तो हमारी पार्टी का उनके साथ होने का कोई काम ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details