मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भारत मुक्त होने की राह पर कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाली बीजेपीः कमलेश्वर पटेल - पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त पर कांग्रेस लगातार तंज कस रही है. प्रदेश के पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों का जवाब प्रदेश की जनता ने दे दिया है, आने वाले समय में भी बीजेपी के खिलाफ इसी तरह के परिणाम सामने आएंगे.

kamleshwar patel
कमलेश्वर पटेल, पंचायत मंत्री

By

Published : Dec 24, 2019, 6:18 PM IST

भोपाल। झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन को मिली जीत से कांग्रेस उत्साहित है. इसके लिए मंत्री कमलेश्वर पटेल ने झारखंड की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली बीजेपी अब खुद भारत से मुक्त होने वाली है.

कमलेश्वर पटेल, पंचायत मंत्री

पटेल ने कहा कि जिस तरह से झारखंड के नतीजे आए हैं, उससे साफ है कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता में आक्रोश है और उसने ये आक्रोश झारखंड में वोट की चोट के जरिए जता दिया है. मंत्री ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं के भुगतान में भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार पर मजदूरी भुगतान में 200 करोड़ और मटेरियल भुगतान का 350 करोड़ रुपए बकाया है. जिसका केंद्र सरकार को जल्द भुगतान करना चाहिए था, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. भुगतान में देरी की वजह से प्रदेश में विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं.

केंद्र नहीं कर रहा राज्य का सहयोग

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 40 फीसदी राशि राज्य सरकार को, जबकि 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देती है, इसके बाद भी गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए चयन का अधिकार जनप्रतिनिधियों को नहीं है. ये कई विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details