भोपाल। झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन को मिली जीत से कांग्रेस उत्साहित है. इसके लिए मंत्री कमलेश्वर पटेल ने झारखंड की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली बीजेपी अब खुद भारत से मुक्त होने वाली है.
पटेल ने कहा कि जिस तरह से झारखंड के नतीजे आए हैं, उससे साफ है कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता में आक्रोश है और उसने ये आक्रोश झारखंड में वोट की चोट के जरिए जता दिया है. मंत्री ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं के भुगतान में भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार पर मजदूरी भुगतान में 200 करोड़ और मटेरियल भुगतान का 350 करोड़ रुपए बकाया है. जिसका केंद्र सरकार को जल्द भुगतान करना चाहिए था, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. भुगतान में देरी की वजह से प्रदेश में विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं.