भोपाल। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के चयन पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह को मंत्री गोविंद सिंह का साथ मिला है, गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर ट्रस्ट पूरी तरह से आरएसएस के सुपुर्द कर दिया है. संत महात्माओं को दूर कर विश्व हिंदू परिषद के लोगों को राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल कर दिया गया है.
राम मंदिर ट्रस्ट RSS के सुपुर्द, संत-महात्मा दरकिनारः मंत्री - सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने राम मंदिर ट्रस्ट के मामले में पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में आरएसएस के लोगों को बैठाकर मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की गई है. इससे पहले दिग्विजय सिंह भी इस मुद्दे पर पीएम को पत्र लिख चुके हैं.
गोविंद सिंह ने कहा कि आरएसएस के वर्करों को बैठाकर मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है, जिन लोगों ने बलिदान दिया है, उन्हें दूर कर दिया. बीजेपी की संस्कृति धर्म के नाम पर लड़ा कर सत्ता हासिल करने की रही है. कांग्रेस का लक्ष्य सबको साथ लेकर चलने का रहता है.
राज्यसभा सीटों के मामले में गोविंद सिंह का कहना था कि राज्यसभा उम्मीदवारों का निर्णय लेना हाईकमान का काम है. जो हाईकमान निर्णय लेगा, हम उसका समर्थन करेंगे और खड़े रहेंगे. कांग्रेस के विधायकों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा की तीन में से दो सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं.