मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज के धरने पर गोविंद सिंह का निशाना, कहा- नौटंकी कर रहे हैं पूर्व सीएम

राजधानी भोपाल में 12 साल की नाबालिग मासूम के साथ हुई बलात्कार और हत्या की वारदात के विरोध में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान धरने पर बैठे हैं, उनके विरोध प्रदर्शन को मंत्री गोविंद सिंह ने नौटंकी कररा दिया है.

गोविंद सिंह
गोविंद सिंह

By

Published : Dec 9, 2019, 1:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 3:23 PM IST

भोपाल। राजधानी के मनुआभान टेकरी पर 12 साल की एक बच्ची के साथ रेप और हत्या के विरोध में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान धरने पर बैठे हैं. उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. शिवराज सिंह चौहान के इस धरने पर मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने निशाना साधा है.

डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री

मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा की पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ पार्टी आलाकमान को अपनी सक्रियता दिखाने के लिए धरना प्रदर्शन की नौटंकी कर रहे हैं. जबकि मामले में आरोपियों को पहले ही पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. तो फिर धरने की क्या जरुरत.

गोविंद सिंह ने कहा कि, 'कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह को अपने 15 साल के दौरान प्रदेश में बड़े अपराधों के आंकड़ों को देखना चाहिए. पिछले एक साल में मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था में काफी सख्ती लाई गई है. इसी का नतीजा है कि प्रदेश में अपराध कम हुआ है. सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए बलात्कार जैसे संवेदनशील मामले को मुद्दा बनाने से बाज आना चाहिए'.

Last Updated : Dec 9, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details