मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हाउसिंग सोसाइटी के 1000 हितग्राहियों को भूखंडों के दस्तावेज सौंपेगी सरकारः मंत्री

भोपाल की हाउसिंग सोसाइटी की जमीन के एक हजार हितग्राहियों को कमलनाथ सरकार भूखंड के आवंटन पत्र सौंपेगी. मंत्री का कहना है कि इस जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा था.

minister-govind-singh
डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री

By

Published : Feb 24, 2020, 10:34 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार भू-माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मंत्रियों का कहना है कि इस कार्रवाई के नतीजे भी सामने आ रहे हैं. भोपाल में हाउसिंग सोसाइटी की जमीन के एक हजार हितग्राहियों को कमलनाथ सरकार भूखंड के आवंटन पत्र सौंपेगी. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि इस जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा था.

डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता मंत्री

गोविंद सिंह ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी पर की गई कार्रवाई से उन लोगों को उनका हक मिल जाएगा. जो सालों से इसके लिए परेशान थे. अब एक हजार लोगों को घर मिल जाएगा. गोविंद सिंह ने बताया कि ये अभियान अब छोटे शहरों की तरफ भी बढ़ेगा. जिसमें देवास, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर शामिल हैं.

मंत्री ने कहा कि 25 फरवरी को एक हजार लोगों को मालिकाना हक देने के लिए एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा था, लेकिन सीएम को समय नहीं मिलने के चलते इसे टाल दिया गया है. आने वाले कुछ दिनों में ये कार्यक्रम होगा, जहां पर सीएम खुद इन सभी को भूखंडों का आवंटन पत्र हितग्राहियों को सौंपेंगे. भोपाल में हाउसिंग सोसाइटी से परेशान लोगों के लिए कलेक्टर कार्यालय में विशेष जनसुनवाई की गई थी, जिसमें शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने ये कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details