भोपाल। CAA और NRC के मुद्दे पर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम जब तक धर्म के नाम पर लड़ेंगे तभी हमारा नाम होगा.
CAA और NRC पर मंत्री गोविंद सिंह का बीजेपी पर बड़ा आरोप, 'धर्म के आधार पर कराए जा रहे दंगे' - मंत्री गोविंद सिंह
मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देशभर में सीएए पर हो रहे हंगामे के पीछे बीजेपी का हाथ हैं. क्योंकि बीजेपी के एक नेता ने खुद उनसे कहा है कि धर्म के नाम पर लड़ेंगे तभी फायदा होगा.
गोविंद सिंह ने कहा बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मुझसे फोन पर ये बात कही है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और विधानसभा में हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा दंगे फसाद हो उससे पार्टी को फायदा होता है. इससे हमारी पार्टी को फायदा होगा. गोविंद सिंह ने कहा कि अब आप सब अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी की रणनीति क्या है.
गोविंद सिंह का कहना था कि आज बीजेपी दो सांसदों से यहां तक पहुंची है. उसकी वजह धर्म का बंटवारा ही रहा है. उन्होंने कहा सीएए और एनआरसी ये कानून दो धर्मों को बांटने का काम कर रहा है जो गलत है. बीजेपी केवल देश में आरएसएस के एजेंडे को पूरा कर रही है. जो सही नहीं है. हमें इस तरह की नीतियों को रोकना होगा.