भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सर संघचालक मोहन भागवत आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा, जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश भर में उत्साह के साथ कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीजेपी नेता घर में दीप प्रज्वलित कर भजन कीर्तन और पूजा अनुष्ठान कर रहे हैं.
गोपाल भार्गव के घर सजा 'राम दरबार', हारमोनियम बजा भजन गाते दिखे मंत्री - भोपाल न्यूज
आज अयोध्या में पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे, इस मौके पर पूरे प्रदेश में बीजेपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंत्री गोपाल भार्गव ने भी अपने घर में भजन संध्या का आयोजन किया.
![गोपाल भार्गव के घर सजा 'राम दरबार', हारमोनियम बजा भजन गाते दिखे मंत्री Minister Gopal Bhargava](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8297883-thumbnail-3x2-img.jpg)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव खुद हारमोनियम बजाकर भगवान राम के भजन गाते दिखे. मंत्री के निवास पर 501 दीप प्रज्वलित किए गए, साथ ही निवास को भी आकर्षक विद्युत दीप मालाओं से सजाया गया. मंत्री के निवास पर भगवान राम के भजन-कीर्तन का सिलसिला देर शाम शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा. इस दौरान सुंदरकांड का पाठ भी किया गया, भगवान राम की आरती उतारने के बाद वहां मौजूद लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया.
इस दौरान गोपाल भार्गव ने सभी लोगों को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की बधाई देते हुए कहा कि जिस दिन का पूरे देश को 500 वर्षों से इंतजार था, आखिरकार वो दिन आज आ ही गया है. आज पूरा देश राम की भक्ति में डूबा है. हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक दिन को उत्साह के साथ मना रहा है. निश्चित रूप से देश में एक नया दौर शुरू होने जा रहा है. जिस रामराज की कल्पना वर्षों पहले की गई थी, अब वो साकार होती दिख रही है.