भोपाल। मंडला और बालाघाट में घटिया चावल बांटे जाने के मामले पर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कांग्रेस के आरोपों पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया. मंत्री के मुताबिक इंटेलिजेंस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को घटिया चावल पर अवगत कराया गया था. बताया गया था कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में बिहार और अन्य स्थानों से घटिया चावल आ रहा है और इसके बदले में अच्छा चावल यहां से भेजा जा रहा है. लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई.
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछली सरकार की लावरवाही से घटिया चावल जनता तक पहुंचा. इसके लिए पूरी तरह से कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार है. क्योंकि इंटेलिजेंस का जो भी इनपुट आता है वह सीएम को पास पुहंचता है. इसलिए इस पूरे घोटाले और गड़बड़ी के लिए सीधे तौर पर कमलनाथ जिम्मेदार है. कांग्रेस अब यहां वहां की बात कर इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी को इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.