भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में जगह न मिल पाने को लेकर कई सीनियर विधायक नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि मंत्री पद की शपथ लेने वाले भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, मंत्रिमंडल बहुत ही संतुलित है और पार्टी में इसको लेकर कोई असंतोष नहीं है.
बदलाव चलता रहता है, कभी किसी को मौका मिलता है, तो कभी किसी को- मंत्री भूपेंद्र सिंह
लंबे समय के इंतजार के बाद आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई वरिष्ठ नेताओं के नाराज होने की खबरें आ रही हैं. जिसे लेकर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, 'कभी किसी को मौका मिलता है, तो कभी किसी को, बदलाव हमेशा चलता रहता है'.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों के नेताओं को शामिल किया गया है. मंत्रिमंडल में बेहतर सामंजस्य बनाया गया है, जिसमें अनुभवी भी शामिल हैं और युवाओं को भी मौका दिया गया है. सभी मिलकर अब मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि, मंत्रिमंडल में जगह ना मिल पाने को लेकर किसी में भी कोई असंतोष नहीं है. कभी किसी को मौका मिलता है, तो कभी किसी को. बदलाव हमेशा चलता रहता है. कोई पहले मंत्री बन गया था, तो किसी को अब मौका मिला है.
बता दें कि, लंबे इंतजार के बाद आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मध्यप्रदेश की कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है, जिसमें भूपेंद्र सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि, भूपेंद्र सिंह पहले भी शिवराज सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं.