भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने के कारण प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. रविवार को भी भोपाल इंदौर और उज्जैन में बारिश के आसार हैं. ग्वालियर, बुंदेलखंड, बघेलखंड और नर्मदापुरम भी बारिश की संभावना है. ग्वालियर, दतिया, श्यौपुरकला, भिंड, मुरैना जिले और ग्वालियर, चंबल संभागाें के जिलों गुना, अशाेकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़. देवास, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, खरगाेन जिलाें में कहीं–कहीं भारी वर्षा हाे सकती है (bhopal outbreak of rain will continue in mp) (bhopal yellow orange alert also issued)
येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गयाः प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 13 जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा येलो, ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, आगर, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला जिलों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है. (mp bhopal lightning alert from)