मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल की जनता कृपया ध्यान दे, अगले 6 दिनों तक इस रूट पर जाने से बचें - Traffic diverted due to metro work in Bhopal

भोपाल में मेट्रो के कार्य के चलते कल से एमपी नगर में मेट्रो के काम के चलते 6 दिन तक रूट में परिवर्तन किया गया है. जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई हैं.

Traffic diverted due to metro work in Bhopal
भोपाल में मैट्रो के काम के चलते ट्रैफिक डायवर्ट

By

Published : Jul 7, 2022, 10:18 PM IST

भोपाल। राजधानी का एमपी नगर क्षेत्र, जोकि बिजनेस जोन है. जिस क्षेत्र की सड़क सबसे ज्यादा व्यस्ततम हैं, वहां शुक्रवार से लेकर अगले 6 दिनों तक मेट्रो के काम के चलते ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा. बड़ा व्यवसायिक केंद्र होने की वजह से एमपी नगर में सभी बैंकों की ब्रांच हैं, इसके अलावा लगभग सभी बड़ी कंपनियों के ऑफिस यहां पर हैं. जिसके कारण इस क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा रहता है. ऐसे में मेट्रो के काम के चलते 6 दिन तक रूट में परिवर्तन किया गया है.

Bhopal Metro : अगले साल से मेट्रो का सफर कर सकेंगे भोपालवासी, एम्स से सुभाषनगर की लाइन पर काम तेज

भोपाल के रहवासी कृपया रूट परिवर्तन का ध्यान रखें: भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत एमपी नगर भोपाल में प्रगति पेट्रोल पम्प के पास गार्डर लाॅचर को चढ़ाने का कार्य किया जाना है. जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई हैं. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और बेहतर यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 08.07.2022 से 13.07.2022 तक 6 दिन यातायात डायवर्जन प्लान इस प्रकार रहेगा.

  • प्रगति पेट्रोल पम्प से मानसरोवर तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एकांगी मार्ग (वन-वे) का उपयोग कर जा सकेंगे.
  • मानसरोवर तिराहा से प्रगति पेट्रोल पम्प की ओर जाने वाले वाहनो का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा.
  • मानसरोवर तिराहा से प्रगति पेट्रोल पम्प एवं बोर्ड ऑफिस चैराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन मानसरोवर से 7 नबंर मार्केट चैराहा, सरोजनी नायडू कन्या स्कूल तिराहा, पारूल अस्पताल होकर प्रगति पेट्रोल पम्प चैराहा एवं बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर आ सकेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details