मुरैना।एक तरफ जहां प्रदेशभर में तेज बारिश से लोग परेशान नजर आ रहे हैं, तो वहीं मुरैना में औसत से कम बारिश होने पर किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मुरैना सहित पूरे चंबल संभाग में तेज बारिश की संभावना जाहिर की है. जिससे जिले के किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं.
चंबल ही नहीं पूरे प्रदेश में झूम के बरसेंगे बदरा, किसानों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खास बात यह है प्रदेशभर में भारी बारिश होने के बाद भी मुरैना जिले में औसत से कम बारिश हुई थी. लेकिन अब यहां भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे जिले के किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.
मुरैना की अंबाह,पोरसा, जौरा, कैलारस तहसीलों में कम वर्षा होने के कारण किसान अंचल को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करने लगे थे. हालांकि पूरे चंबल अंचल के किसानों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक लगातार 40 से 50 मिलीमीटर वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मुरैना में अगले चार-पांच दिनों में 200 किलोमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
भोपाल में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कल बने सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश में आज से बारिश का दौर जारी रहेगा. भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है. इसके बाद मानसून पश्चिमी मध्य प्रदेश की ओर चला जाएगा. कल मध्य इलाके कई जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.