भोपाल। 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को (selection for by election candidates in BJP ) लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. उपचुनाव वाले जिलों के पदाधिकारी, विधायक और पूर्व विधायक के साथ बीजेपी देश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने वन-टू-वन किया. सूत्रों के मुताबिक 4 या 5 तारीख तक नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. खंडवा लोकसभा में खंडवा, हरदा, देवास, खरगोन आते हैं .
खंडवा में हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस आमने-सामने
नंदकुमार चौहान के निधन से खंडवा लोकसभा सीट (Khanwa By Election)खाली हुई है. खंडवा लोकसभा सीट के दावेदार नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chouhan)ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (Archana chitnis) भी दिनभर भोपाल में रहीं. शाम को वे सीएम शिवराज सिंह से भी मिलीं. माना जा रहा है अर्चना चिटनिस भी खुद को इस सीटे के लिए दावेदार मानती हैं. राजनीति के जानकार बताते हैं कि नंदकुमार सिंह चौहान और अर्चना चिटनिस में कभी नहीं बनी. अब एक बार फिर नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे और अर्चना चिटनिस दावेदारी को लेकर आमने-सामने हैं.
मुझे नहीं तो हर्ष तो भी नहीं मिले टिकट-अर्चना चिटनिस
सूत्रों की माने तो अर्चना इस बात पर जोर दे रही हैं कि अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया, तो नंद कुमार के बेटे को भी टिकट नहीं मिलना चाहिए. भले ही किसी तीसरे को उम्मीदवार बना दें. यहां से अन्य दावेदारों में सुभाष कोठारी और ज्ञानेश्वर पाटिल भी दौड़ (Khanwa By Election)में बताए जा रहे हैं.
अभी कुछ फाइनल नहीं-हर्षवर्धन चौहान
नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन का कहना है कि मीटिंग में (selection for by election candidates in BJP ) सभी को बुलाते हैं. अभी फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. पार्टी ने अभी कुछ फाइनल नहीं किया है.