मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

100% Vaccination के करीब MP: अब तक 10 करोड़ से ज्यादा डोज लगी, दिसंबर तक कुल 11 करोड़ डोज लगाने का टारगेट - एमपी वैक्सीनेशन अपडेट

मध्य प्रदेश में 95% से अधिक लोगों ने पहला टीका लगा लिया है. जबकि सेकंड डोज 75% से ज्यादा लोग ले चुके हैं. ऐसे में 2011 की जनसंख्या के हिसाब से 5.50 करोड़ लोगों को (100% vaccination target sarang bhopal ) वैक्सीन लगानी है. अब तक एमपी में वैक्सीनेशन के 10 करोड़ डोज लग चुके हैं. टारगेट 11 करोड़ डोज लगाने का है.

vaccination in mp
एमपी में वैक्सीनेशन

By

Published : Dec 22, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:37 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 100% वैक्सीनेशन तय समय में लगभग पूरा हो जाएगा. अगर 95-96% लोगों का भी वैक्सीनेशन हो जाता है, तो वह इस दायरे में आ जाएंगे. शुरुआती दौर में 2011 की जनगणना के हिसाब से 100 फीसदी टारगेट फिक्स किया था. इस हिसाब से ये आज के समय में करीब 96 फीसदी होता है. यह कहना है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का. सांरग ने दावा किया दिसंबर के अंत तक ये टारगेट पूरा कर लिया(vaccination in mp sarang 22 december 2021) जाएगा.

वैक्सीन है रामबाण

वैक्सीन ही कोविड को हराने का रामबाण है. ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. प्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान भी चलाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में दसवां महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ. लोगों को मोटिवेट करने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (100% vaccination target sarang bhopal ) भी पहुंचे.

उज्जैन में दुष्कर्मी को 71 साल की सजा: पहले महिला से रेप किया, फिर साथियों ने गैंगरेप किया, आगे कई लोगों को बेच दिया

95-96 फीसदी टीकाकरण हुआ, तो टारगेट पूरा!

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि अभी तक मध्य प्रदेश में 95% से अधिक लोगों ने पहला टीका लगा लिया है. जबकि सेकंड डोज 75% से ज्यादा लोग ले चुके हैं. ऐसे में 2011 की जनसंख्या के हिसाब से 5.50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगानी है. (100 percent vaccination in time in mp)आज के हिसाब से ये करीब 95 और 96% होता है. ऐसे में अगर 95 या 96 प्रतिशत तक भी सभी को टीका लगता है तो वह 100% की श्रेणी में आ सकता है.

10 करोड़ डोज लगे, कुल 11 करोड़ लगने हैं

मध्यप्रदेश में बुधवार को हुए महा वैक्सीनेशन अभियान में एक बार फिर नई उपलब्धि हासिल की है. मध्य प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कुल 11 करोड़ टीके लगने हैं. बुधवार को 11 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 100% जनसंख्या के वैक्सीनेशन का जो एसेसमेंट किया गया है वो पूरा हो जाएगा ,क्योंकि पंचानवे से 97% लोगों का भी अगर कुल वैक्सीनेशन हो जाता है तो वह इस दायरे में आ जाएंगे.

दिसंबर के अंत तक टारगेट होगा पूरा

एनएचएम में डायरेक्टर और मध्य प्रदेश के टीकाकरण प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि लगभग 11 करोड़ टीके इस महा अभियान में लगने हैं. ऐसे में दिसंबर के अंत तक ये आंकड़ा भी पूरा कर लिया जाएगा. 10 करोड़ टीके में 5 करोड़ 19 लाख से अधिक पहला और 4 करोड़ 81 लाख से अधिक लोगों को दूसरा टीका लगा है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 6:37 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details