मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल न होने पर बोले विश्वास सारंग, वे इंटेलीजेंट हैं, भला डूबते जहाज की सवारी कौन करता है - bhopal news in hindi

देश में कोरोना से लगातार जंग जारी है. मास्क से लेकर टीकाकरण तक लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. वहीं ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंगलवार को बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को आपात इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी दे दी है. कोरोना की चौथी लहर और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश में 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीनेट करने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि सरकार की तैयारी तेज है. लेकिन केंद्र सरकार की गाइड लाइन का इंतजार है. वहीं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए सारंग ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए. (Health department ready for vaccination) (Medical Education Minister Vishwas Sarang)

Medical Education Minister Vishwas Sarangstatement
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Apr 27, 2022, 5:54 PM IST

भोपाल।देश में कोरोना की दस्तक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा बच्चों को वैक्सीनेट करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है. हालांकि, इस मामले में अभी केंद्र सरकार की गाइड लाइन (central government corona guide line) का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा भी सारंग ने कई मुद्दों पर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया और उनपर कई गंभीर आरोप लगाए. दिग्विजय सिंह के मुसलमान लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिकवाने वाले बयान पर भी विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. (Health department ready for vaccination in mp kids)

कमलनाथ के बकवास वाले बयान पर मंत्री सारंग का तंज

सरकार की गाइड लाइन का इंंतजार:चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा हम पूरे हालत पर नजर बनाए हुए है.प्रदेश में अभी सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की जरूरत है. सभी लोग 2 गज की दूरी और मास्क का उपयोग करें. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. सारंग ने बताया कि प्रदेश के हास्पिटल्स में किसी तरह की कोई कमी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन मिलते ही बच्चों के टीकाकरण की गति में तेजी लाई जाएगी. ((Medical Education Minister Vishwas Sarang))

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले दिग्विजय सिंह की अक्ल पर पत्थर

कमलनाथ का बयान बचकाना:चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ के बयान को बचकाना बताया है. उन्होंने कहा नेहरू परिवार ने पैसे लेकर कमलनाथ को लोकसभा और विधानसभा में भेजने का काम किया. यह बयान उस नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगाता है जिसने कमलनाथ को लोकसभा और विधानसभा भेजा. विधानसभा बकवास करने का स्थान नहीं है, वह जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का मंच है.(Vishwas Sarang Attack on Digvijay Singh and Kamal Nath statment)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

दिग्विजय सिंह की अक्ल पर पढ़े हैं पत्थर:चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा दिग्विजय सिंहलगातार अपने बयानों से पलट रहे हैं. पहले वह कहते हैं मुसलमानों ने पत्थर नहीं फेंके. फिर कहते हैं सरकार एक वर्ग विशेष पर कार्रवाई कर रही है. अब कह रहे हैं कि बीजेपी पैसे देकर मुसलमानों से पत्थर फिकवा रही है. उनके बयानों से लगता है कि उनकी अक्ल पर पत्थर पड़े हैं. मंत्री सारंग के मुताबिक 84 के दंगों से लेकर देश में हुए हर दंगे में कांग्रेस और नेहरू परिवार का हाथ रहा है. दिग्विजय बिना तथ्य के अनर्गल बातें करते हैं. अपने ट्वीट से गलत जानकारी देते हैं. दिग्विजय सिंह के बयान से यह निश्चित हो गया है कि मुसलमानों ने ही पत्थर फेंके थे. उनपर उम्र का असर दिख रहा है. अब जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें घर पर बैठा दे. क्योंकि उन्हें पता ही नहीं रहता है कि वे क्या बोल रहे हैं.

प्रशांत किशोर को बताया इटेलीजेंट :प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल न होने के सवाल पर सारंग ने कहा वह बहुत इटेलीजेंट हैं. वह जानते हैं कि डूबते जहाज की सवारी नहीं की जाती. इसलिए उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया है. कांग्रेस की हालत बंद होती दुकान की तरह है. बंद होती दुकान की मार्केटिंग नहीं की जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details