भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से निष्कासित छात्रों का समर्थन करते हुए बीजेपी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन की कार्रवाई को गलत करार दिया है, साथ ही छात्रों के निष्कासन को वापस लेने की मांग की है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने छात्रों पर की गई कार्रवाई पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र को कुचलने वाला प्रयास करार दिया है.
एमसीयू के कुलपति ने 23 छात्रों को पुलिस से छड़प के मामले में निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद से ही विवाद गर्माता जा रहा है. बीजेपी नेता इसे गलत कार्रवाई बताते हुए छात्रों को प्रताणित करने का आरोप लगा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर निष्कासित किए गए छात्रों का निष्कासन तुरंत वापस लेने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि छात्रों की मांगे जायज हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई कर सरकार लोकतंत्र को दबाने की कोशिश कर रही है.