मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MCU छात्रों के समर्थन में बीजेपी, निष्कासन रद्द करने की मांग

बीजेपी ने MCU के छात्रों का समर्थन करते हुए निष्कासन रद्द करने की मांग की है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर छात्रों पर की गई इस कार्रवाई को गलत करार दिया है.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Dec 18, 2019, 9:14 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 10:02 AM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से निष्कासित छात्रों का समर्थन करते हुए बीजेपी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन की कार्रवाई को गलत करार दिया है, साथ ही छात्रों के निष्कासन को वापस लेने की मांग की है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने छात्रों पर की गई कार्रवाई पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र को कुचलने वाला प्रयास करार दिया है.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री

एमसीयू के कुलपति ने 23 छात्रों को पुलिस से छड़प के मामले में निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद से ही विवाद गर्माता जा रहा है. बीजेपी नेता इसे गलत कार्रवाई बताते हुए छात्रों को प्रताणित करने का आरोप लगा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर निष्कासित किए गए छात्रों का निष्कासन तुरंत वापस लेने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि छात्रों की मांगे जायज हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई कर सरकार लोकतंत्र को दबाने की कोशिश कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लिखा कि, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों पर की गई कार्रवाई निंदनीय है. नेता प्रतिपक्ष ने भी छात्रों के निष्कासन को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है.

बीजेपी के अन्य कई नेताओं ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार की इस नीति को दमनकारी बताया है. बीजेपी इस मुद्दे को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में भी उठा सकती है. जिससे सदन में हंगामा होने के आसार हैं.

Last Updated : Dec 18, 2019, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details